काशीपुर, सितम्बर 26 -- बाजपुर। शुक्रवार को उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की स्थानीय शाखा की बैठक श्रीराम भवन धर्मशाला में हुई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री के नाम एक 15 सूत्रीय ज्ञापन भेजा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में आंगनबाड़ी का सहयोग लेती है, लेकिन जब बात कार्यकर्ता के हित के विकास की आती है तो सरकार अपना पल्ला खींच लेती है। वहीं उन्होंने बताया कि शनिवार को देहरादून में कर्मचारी संघ की एक बैठक कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के साथ होनी है, जिसको लेकर एक 15 सूत्रीय ज्ञापन तैयार किया गया है। जिसमें मानदेय अन्य राज्यों की तर्ज पर 18000 करने, नजदीकी ग्रामीण व शहरी आंगनबाड़ी केंद्र पर पद रिक्त होने पर ट्रांसफर करने, स्टेशनरी लाने ले जाने के लिए भत्ता देने समेत कई मांगों को रखा। बैठक में जिला अ...