जहानाबाद, अक्टूबर 6 -- काको, निज संवाददाता । प्रखंड के उत्तरसेरथु पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। नाराज़ ग्रामीणों ने लगभग दो घंटे तक काजीसराय- इमलिया पथ को जाम कर यातायात ठप कर दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पंचायत मुखिया का पुतला फूंका और पंचायत सरकार भवन गांव में ही बनाने की मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण उत्तरसेरथु गांव में ही होना चाहिए, क्योंकि यह पंचायत का मुख्य केंद्र है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुखिया की मनमानी के कारण भवन का निर्माण ग्राम नगवां में कराया जा रहा है, जिससे उत्तरसेरथु के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। इस संबंध में मुखिया ने कहा कि पिछले चार वर्षों से उत्तरसेरथु गांव में सरकारी जमीन की तलाश की जा रही थी, लेकिन उपयुक्त...