मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अमृतसर से मुजफ्फरपुर के लिए आ रही 12204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले के बुढ़वल के समीप हादसे का शिकार होने से बच गई। बुधवार की रात करीब सवा नौ बजे बुढ़वल जंक्शन के रामनगर-फतेहपुर ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार लोडेड डंपर रेलिंग को तोड़ते हुए अप लाइन ट्रैक पर जा गिरा। इस दौरान बगल से गुजर रही गरीबरथ एक्सप्रेस पर डंपर का कुछ मलबा जी-2 कोच पर जा गिरा। हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। करीब दो घंटे तक ट्रेन वहां रुकी रही। इससे यह गुरुवार को मुजफ्फरपुर अपने नियत समय से करीब 12 घंटे की देरी से शाम 5.17 बजे पहुंची। जी-2 के यात्रियों में हादसा को लेकर कुछ देर के लिए दहशत का माहौल बन गया था। रेलवे के अनुसार, डंपर के गिरने से ट्रेन को नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन, ओएचई टूट गया।...