मुजफ्फरपुर, फरवरी 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर से घर से भागी दो युवती मंगलवार को भगवानपुर में मिली। परिजनों की शिकायत के बाद सदर थाने की पुलिस ने दोनों को बरामद किया है। फिलहाल दोनों को थाने पर रखकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में दोनों एक चर्चित भोजपुरी गायक के साथ रह रही थी। आर्केस्ट्रा ग्रुप में भी डांसर का काम करती थी। दोनों ममेरी और फुफेरी बहन है। एक चार साल पूर्व तो दूसरी डेढ़ साल पूर्व यूपी से भागकर मुजफ्फरपुर पहुंची थी। आर्केस्ट्रा में डांस का दोनों का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था। स्टेज पर लगे बैनर से लोकेशन का पता कर परिजन खोजबीन करते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचे। यहां लोकल स्तर पर खोजबीन कर सदर थाने की पुलिस को सारी बात बताई। इसके बाद पुलिस ने दोनों को बरामद किया है। प...