अल्मोड़ा, जनवरी 14 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। एसएसजे विवि में इस बार उत्तरपुस्तिकाओं की जांच में विश्वविद्यालय की ओर से सतर्कता बरती जा रही है। सभी प्राध्यापकों को सावधानी से मूल्यांकन करने के सख्त निर्देश दिए गए है। जांचने में लापरवाही मिलने पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है। एसएसजे विवि में विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं चलने के साथ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी शुरू हो गया है। पिछले सालों उत्तरपुतिस्काओं की जांच में लापरवाही सामने आने पर अब इस बार विश्वविद्यालय की ओर से जांच में सख्ती की जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक, पिछले सालों तक अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ दो-दो केंद्रों में उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की जाती थी, लेकिन मूल्यांकन सही से हो सके इसके लिए इस बार सिर्फ अल्मोड़ा को ही केंद्र बनाया गया है। साथ ही उत्तरपुस्तिका का ...