सीतापुर, अक्टूबर 30 -- गोंदलामऊ, संवाददाता। संदना के उत्तरथोक गांव में तेंदुए ने सियार को अपना शिकार बना लिया। मिर्जापुर उत्तरी व गुजरेहटा गांव में तेंदुए के पग चिन्ह मिले हैं। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। डर के कारण यहां के लोग जागकर रात काटने को मजबूर हैं। वहीं, वन विभाग दो दिन से लगातार कॉबिंग कर रहा है। पर अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि तेंदुआ किधर से आया और किधर गया। संदना के उत्तरथोक गांव में मंगलवार रात घर की छत पर तेंदुआ देखे जाने के बाद से लोगों में दहशत है। ग्रामीण लाठी-डंडो से लैस होकर रात में रखवाली कर रहे हैं। रात में समूह में ग्रामीण टायर जला कर रात काट रहे हैं। जिससे जानकर पास न आएं। हालांकि वन विभाग की टीमें लगातार तेंदुए को ट्रेस करने का कोशिश में जुटी हैं। लेकिन अभी तक वन विभाग के हाथ पूरी तरह से खाली हैं। ग्रामीणों ...