नई दिल्ली, जनवरी 31 -- उत्तराखंड के उत्तरकाशी में नौगांव सेब सहकारी समिति से जुड़े सेब घोटाले की अब एसआईटी जांच होगी। सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने एसआईटी जांच से जुड़ी फाइल को गुरुवार को अनुमोदन दे दिया। अब इस मामले में आरोपियों पर शिकंजा कसा जाएगा।ये था मामला उत्तराखंड में सेब उत्पादन को बढ़ावा देने व सेब से जुड़े उद्यानवालों को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तराखंड एप्पल फेडरेशन बनाया गया था। इसका मकसद सेब की फसल को बढ़ावा देना व काश्तकारों को घर बैठे बाजार मूल्य उपलब्ध कराना था। इसके अधीन सेब सहकारी समितियों का गठन किया गया था। योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में नौगांव सेब सहकारी समिति को 3.75 करोड़ रुपये का बजट दिया गया। साथ ही 75 लाख रुपये सेब सहकारी समिति ने दिए। इसके अलावा प्रक्रिया के तहत प्राइवेट पार्टनर के रूप में अन्नामृत फ...