उत्तरकाशी, अक्टूबर 8 -- उत्तरकाशी की डुंडा पुलिस ने प्रतिबंधित काजल काठ की लकड़ी की तस्करी कर ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से काजल काठ के 597 नग बरामद किए है। पुलिस के अनुसार बाजार में इनकी कीमत 58 लाख रुपये आंकी गई है। यहां एसएचओ कोतवाली भावना कैंथोला के नेतृत्व में चौकी प्रभारी डुंडा प्रकाश राणा और उनकी टीम ने बुधवार सुबह डुंडा बैरियर के पास चैकिंग के दौरान एक यूटिलिटी वाहन से काजल काठ की लकड़ी के 597 नग बरामद किए। जिस पर पुलिस ने वाहन में सवार गोपाल बोहरा उम्र 39 वर्ष पुत्र चन्द्र सिंह बोहरा निवासी ग्राम डोली, जिला कंचनपुर, महाकाली नेपाल, हॉल मोजांग, त्यूणी देहरादून और वाहन चालक विजय उम्र 35 वर्ष पुत्र प्रेमलाल निवासी नाल्ड, गंगोरी भटवाड़ी, उत्तरकाशी को हिरासत में लिया। राणा ने बताया कि भटवाड़ी ब्लॉक ...