उत्तरकाशी, अक्टूबर 10 -- सीमांत जनपद उत्तरकाशी में आगामी 13 से 19 नवम्बर तक वृहद सहकारिता मेले का आयेाजन किया जायेगा। सात दिनों तक चलने वाले सहकारिता मेलों में स्थानीय उत्पादों, हस्त शिल्पों, बुनकरों एवं काश्तकारों को बढ़ावा दिया जायेगा। इसके साथ ही मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। जिसमें स्टार नाइट के साथ ही स्थानीय लोक कलाकारों एवं विद्यालय के छात्रों को मौका दिया जायेगा। मेले में सीएम पुष्कर सिंह धामी व सहकारिता मंत्री डा. धन सिह रावत भी आएंगे। जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक मुकेश माहेश्वरी ने बताया कि सीमांत उत्तरकाशी में पहली बार 'हिमालय जैव संसाधन एवं साहसिक पर्यटन की थीम पर पहली बार सहकारिता मेले का आयोजन किया जा रहा है। जो रामलीला मैदान में आयोजित होगा। कहा कि बैंक एवं सहकारिता विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। सात दिवसीय इ...