उत्तरकाशी, जुलाई 29 -- उत्तरकाशी जिले में बारिश के कारण 11 आंतरिक सड़कें आवाजाही के लिए बंद पड़ी हैं। जगह-जगह भूस्खलन से मलबा व पत्थर गिरने के कारण इन सड़कों पर लंबे समय से आवागमन बंद है। इनमें कुपड़ा-कुंसाला मोटरमार्ग और नौगांव-गजोली, भंकोली-अगोड़ा मार्ग पिछले एक माह से बाधित पड़े हैं। जिस कारण ग्रामीणों को आवागमन संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भटवाड़ी ब्लॉक के अस्सी गंगा घाटी को जोड़ने नौगांव गजोली, भंकोली-अगोड़ा और भंगेली कुज्जन तिहार मोटरमार्ग लगभग एक माह से आवाजाही के लिए बंद हैं। जिस कारण अस्सी गंगा घाटी के अगोड़ा, भंकोली, कैलसू, डासड़ा, नौगांव व गजोली सहित विभिन्न गांव के ग्रामीणों को आवागमन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओजरी के समीप कुंसाला-कुपड़ा मोटरमार्ग भी अभी तक आवा...