उत्तरकाशी, अगस्त 9 -- सीमा सड़क संगठन की ओर से गंगनानी नाग देवता मंदिर के पास लिम्चा गाड़ पर ध्वस्त पुल को बनाने का कार्य शुक्रवार सुबह से तीव्र गति से शुरू कर दिया गया है। बीआरओ की ओर से यहां पर बैली ब्रिज बनाया जा रहा है। जिसके लिए बीआरओ की ओर से गुरुवार रात को ही पुल की सामग्री गंगनानी पहुंचा दी थी। बीआरओ के अधिकारियों की मानें तो शनिवार दोपहर तक पुल पर आवाजाही शुरू हो सकती है।कई जगहों पर हाईवे बाधित बता दें कि गंगोत्री घाटी में मंगलवार रात को हुई मूसलाधार बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे नेताला, सिलकुरा, भटवाड़ी, पापड़ गाड़, लिम्चा गाड, कंडार मंदिर, डबरानी, लोहरी नागपाला परियोजना,सोनगाड सहित विभिन्न स्थानों पर बाधित हो गया था। जिसमें उत्तरकाशी से गंगनानी तक बीआरओ ने तत्परता दिखाते हुए गुरुवार को ही सुचारू कर दिया। वहीं शुक्रवार सुबह से बी...