उत्तरकाशी, सितम्बर 9 -- आपदा प्रभावित जनपद उत्तरकाशी में मंगलवार को भी नेटवर्क कनेक्टीविटी बाधित रही। जिससे सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में ऑनलाइन कार्य प्रभावित रहे। नेटवर्क न होने से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं और स्थानीय व्यापारियों के साथ अन्य लोगों को भी भारी दिक्क्तों का सामाना करना पड़ा। वहीं सांय 04 बजे नेटवर्क आया तो लोगों ने राहत की सांस ली। बता दें कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरासू नालूपानी के पास पहाड़ी से भारी भूस्खन हो गया। इससे गंगोत्री हाईवे बाधित होने के साथ ही फायबर लाइन कट गई। जिससे देवीधार, डुंडा व जिला मुख्यालय उत्तरकाशी सहित गंगोरी, नेताला, मनेरी, भटवाड़ी, हर्षिल, धराली तथा गंगोत्री धाम परिक्षेत्र की संचार सेवा व नेटवर्क कनेक्टीविटी पूरी तरह बाधित हो गई। कनेक्टिवीटी न होने के करण बै...