उत्तरकाशी, जुलाई 18 -- उत्तरकाशी में सारकोट की तर्ज पर दो गांव विकसित किए जाने की योजना तैयार की जा रही है। सीडीओ एसएल सेमवाल ने बताया कि इन दोनों गांव को बुनियादि सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को दो गांव का चयन कर रूप रेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को विकास भवन परिसर में सीडीओ एसएल सेमवाल ने सारकोट की तर्ज पर दो आदर्श गांव विकसित किए जाने को लेकर पर्यटन, कृषि, उद्यान, डेरी-विकास, पशुपालन, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, आदि विभागों के अधिकारियों की विभागवार बैठक ली l इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के दो ऐसे गांव चिहि्नत किए जाएं, जिसमें बुनियादी सुविधाओं के अभाव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। इन गांव में साहसिक पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए नए डेस्टिनेशन विकसित कि...