उत्तरकाशी, नवम्बर 8 -- रामलीला मैदान में शनिवार को उत्तराखंड राज्य गठन की रजत जयंती 25वीं वर्षगांठ पर जनपद के राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान एवं जिलाधिकारी प्रशांत आर्य सहित उपस्थित राज्य आंदोलनकारियों ने शहीद आंदोलनकारियों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पूरा पंडाल देशभक्ति की भावना से गूंज उठा। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की खूब धूम रही। रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विधायक एवं जिलाधिकारी ने राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले जनपद के आंदोलनकारियों को अंगवस्त्र,फूलमालाओं और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं जनपद की तहसीलों एवं ब्लाक मुख्यालयों में भी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जहां राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित कि...