उत्तरकाशी, नवम्बर 3 -- राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रजत जयंती सप्ताह का रंगारंग कार्यक्रम के साथ आगाज हुआ। बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। रजत जयंती सप्ताह के प्रथम दिवस पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के सांस्कृतिक दलों ने देवभूमि उत्तराखंड की लोकसंस्कृति की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। पारंपरिक लोकनृत्य, लोकगीत एवं वाद्य प्रस्तुतियों ने मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में रेखीय विभागों ने विभागीय स्टॉल स्थापित कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के सांस्कृतिक दल भागीरथी कला संगम मंच,संवेदना समूह,जी भाई जी कल...