उत्तरकाशी, जुलाई 6 -- भाजपा कार्यालय ज्ञानसू में रविवार को प्रखर राष्ट्रवादी, शिक्षाविद्, जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर भाजपाइयों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और धर्म, संस्कृति, समाज, राजनीति में दिए गए उनके विशेष योगदान को याद किया। रविवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उपाध्यक्ष भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण रामसुंदर नौटियाल और भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह चौहान ने किया। इस मौके पर सभी कार्यकताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनके चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि आजादी के बाद जो प्रखर राष्ट्रवाद का बीज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने रोपा था, वह आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विशाल वृक्ष बनकर राष्...