उत्तरकाशी, सितम्बर 24 -- यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के आह्वान पर उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में बुधवार को बेरोजगारों ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। कलक्ट्रेट परिसर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बेरोजगार युवाओं ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। बेरोजगारों ने पेपर लीक मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर भर्ती परीक्षा निरस्त करते हुए एक माह के भीतर दोबारा से परीक्षा करवाने की मांग रखी। बुधवार को उत्तराखंड क्रांति दल और बेरोजगार संघ से जुड़े युवा संगठन के जिलाध्यक्ष आलोक चौहान के नेतृत्व में काली कमली धर्मशाला में एकत्रित हुए। यहां से जुलूस की शक्ल में बाजार के विभिन्न जगहों से नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे। यहां कलक्ट्रेट परिसर में युवाओं ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन कर पेपर ल...