संभल, अगस्त 7 -- उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से कई लोगों की मौत होने के मामले में अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल व सनातन सेवक संघ ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। उत्तराखंड में उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने के कारण आई प्राकृतिक आपदा से वहां आम जनमानस एवं सेना के जवान काल के गाल में समा गए। बुधवार की शाम सनातन सेवक संघ व व्यापारी स्टेशन रोड स्थित भगत सिंह स्मारक पर इकटठे हुए। जहाँ पदाधिकारियों द्वारा शोक संवेदनाएं व्यक्त दिवंगत आत्माओं की शांति के सामूहिक रूप से मौन धारण किया। साथ ही प्रभु से प्रार्थना की आपदा में फंसे हुए सभी लोग सकुशल हो और उन सभी को इस भयानक विपदा को सहने का साहस प्रदान करें। शोक सभा में अनुराग गुप्ता, पप्पू इंकलाब, विकास सनातनी, अंशुल गोयल, तुषार क्रिस्टल, श...