देहरादून, अगस्त 7 -- उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आए जल प्रलय के बाद 'ऑपरेशन जिंदगी' लगातार जारी है। संकटग्रस्त इलाके में फंसे लोगों को बचाने के लिए ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। गंगोत्री और धराली इलाके से अभी तक 300 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से आए पर्यटकों को हेलीकॉप्टर के जरिए देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर लाया गया है। बचाए गए पर्यटकों में सर्वाधिक गुजरात से हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...