उत्तरकाशी, जून 9 -- विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति की ओर से गत दिवस उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों का भी सम्मान हुआ। विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति की ओर से कलक्ट्रेट स्थित जिला प्रेक्षागृह में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड बोर्ड के मेधावी दिव्यम, पीयूष रावत, तमन्ना, अजय बहुगुणा, फलक, रितिका, गोपाल राणा, सौम्यजीत को पारितोषित देकर उनका सम्मान किया गया। सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अनुराग राणा, अनिरुद्ध चौहान, अमृता, मुस्कान राणा, धुव्र नेगी, भारती, प्रहलाद नेगी को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्हो...