उत्तरकाशी, सितम्बर 13 -- भटवाड़ी ब्लॉक के बायणा गांव में गत शुक्रवार दोपहर को धारदार हथियार और डंडे से मार-मारकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है। पुलिस की ओर से मामले की विवेचना की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस बयाणा मनेरी निवासी सुनील ने कोतवाली मनेरी को सूचना दी कि उसका भाई विष्णु चौहान अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर भाग गया है। जिस पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां एक महिला वर्षा उम्र 28 वर्ष शौचालय में गम्भीर घायल अवस्था में पड़ी थी। पुलिस महिला को जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतका के पिता चत्तर सिंह पंवार की तहरीर पर पुलिस ने कोतवाल...