उत्तरकाशी, दिसम्बर 20 -- जिला मुख्यालय उत्तराकशी में पेंशनर डे धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सेवा निवृत कार्मिकों ने कहा कि 1977 में बहुत कम पेंशन मिलती थी, इससे सेवानिवृत कार्मिकों को बड़ी परेशानी के साथ सीमित संसाधनों में ही जीवन यापन करना पड़ता था। लेकिन अब वह समय आ गया है जब सेवानिवृत कर्मचारी सेवा निवृति के बाद भी सम्मान के साथ अपना जीवन व्यतीत कर रहा है। उतरकाशी जिले के महाविद्यालय ऑडिटोरियम में पहली बार पेंशनर डे मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर 1982 को सुप्रीम कोर्ट ने सेवानिवृत्त कार्मिकों के पक्ष में अपना फैसला सुनाया। जिससे सेवानिवृत्ति कार्मिकों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिला। भारत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के उक्त फैसले को मानते हुए सेवानिवृत्ति कार्मिकों का म...