उत्तरकाशी, जून 21 -- उत्तरकाशी जिले में शनिवार को 11 वां योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर गंगोत्री, यमुनोत्री धाम सहित विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों सहित स्कूली छात्रों एवं स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। इस दौरान योगाचार्यो द्वारा योग के विभिन्न आसान करा जीवन के योग के महत्व की जानकारी दी गई। शनिवार को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजकीय कीर्ति इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, नव नियुक्त डीएम प्रशांत आर्य ने किया। इस मौके पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने योग को बेहतर जीवन शैली के लिये अवश्य बताया। नव नियुक्त डीएम प्रशांत आर्य ने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि यह मानसिक शांति और आध्यात्मिक उत्थान का भी मार्ग है। ...