उत्तरकाशी, अगस्त 20 -- उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। उत्तरकाशी जिले में बीते दिनों धराली में विनाशकारी आपदा ने दर्जनों की जान ले ली थी। उत्तरकाशी में एक और दर्दनाक हादसा सामने आया है। गंगोत्री हाईवे के डबरानी क्षेत्र में पहाड़ से मलबा गिरने से दो लोग जिंदा दफन हो गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी है। मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- "गंगोत्री हाईवे पर डबरानी क्षेत्र में पहाड़ से मलबा गिरने से दो लोगों की मौत का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवारों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!" यह भी पढ़ें- गंग...