उत्तरकाशी, नवम्बर 7 -- उत्तरकाशी-लंबगांव राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई। यहां उत्तरकाशी से तेज रफ्तार से जा रहे एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक घर की बाउंड्री वॉल तोड़ते हुए आंगन में जा घुसी। हादसे के वक्त महिला घर के आंगन में धूप सेंक रही थी। जिसे वाहन ने सीधा टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, अलेथ मानवुर निवासी रेखा मेहर उम्र 42 वर्ष पत्नी कीर्ति मेहर रोज की तरह सुबह अपने आंगन में बैठी थीं। इसी दौरान उत्तरकाशी से चौरंगी की ओर जा रहा एक कार अनियंत्रित हो गई और घर की बाउंड्री वाल तोड़ कर महिला को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को देख परिजन व आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे ओर महिला को अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने महिला को...