देहरादून, अक्टूबर 12 -- उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में बिजली आपूर्ति बाधित रहने से शहरवासी परेशान हैं। पिछले दो दिन से शहर में सुबह 11 बजे से लेकर शाम छह बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखी जा रही है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों का कहना है कि दीवाली को देखते हुए लाइनों की मरम्मत के चलते शट डाउन लिया गया है। शहर में रविवार तक शट डाउन रहेगा। उत्तरकाशी सब स्टेशन के एसडीओ आयुष रावत ने बताया कि सोमवार से लेकर 16 अक्टूबर तक ज्ञानसू कस्बे में सुबह 11 से छह बजे तक शट डाउन रहेगा। वहीं शट डाउन रहने से शहर वासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...