उत्तरकाशी, जुलाई 6 -- हर्षिल क्यारकोटी ट्रैक पर जालेंद्री नदी के उफान पर आने से दो पशुपालकों सहित कुछ मवेशी बह गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ, वन विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ मौके के लिए रवाना हो गई है। जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार गत शनिवार देर रात को जालेंद्री नदी ऊफान पर आ गई। इससे भेड़ बकरियों के चुगान को गए दो लोग नदी में बह गए। साथ में मौजूद अन्य लोगों ने हर्षिल पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस व जिला प्रशासन को दी। इसके बाद रविवार सुबह हर्षिल से एसडीआरएफ, वन विभाग, पुलिस, राजस्व विभाग और ग्रामीणों की टीमें खोजबीन के लिए रवाना हुई। बगोरी गांव के पूर्व प्रधान भवान सिंह राणा ने बताया कि घटना हर्षिल से लगभग 15 किमी आगे हुई है। जहां पर प्रत्येक वर्ष हिमाचल, टिहरी, झाला और बगोरी के लोग अपने पशुओं...