देहरादून, दिसम्बर 17 -- उत्तरकाशी। मंगलवार रात को तांबाखानी सुरंग के नीचे जोशीयाडा मोटर पुल के नजदीक सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको हायर सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 9:30 बजे तांबाखानी सुरंग के पास कूड़ा डंपिंग जोन के नीचे जोशीयाडा मोटर मार्ग पर ज्ञानसू निवासी 55 वर्षीय मोर सिंह रावत की स्कूटी रपट गई, जिसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मोर सिंह ने जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि घायल दूसरे व्यक्ति का उपचार देहरादून में चल रहा है। बता दें कि मृतक मोर सिंह रावत की उत्तरकाशी बाजार में कमलाराम चौक के पास चाय की दुकान है। बताया जा रहा है कि दोनों रात में अपने घर को जा रहे थे। कूड़े के कारण खस्ताहाल...