उत्तरकाशी, अगस्त 2 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी से पीएम‑किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की। इस अवसर पर उत्तरकाशी जिला मुख्यालय पर आयोजित पीएम किसान दिवस कार्यक्रम में किसानों को हर जरूरी सहायता उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया। पीएम का लाइव भाषण सुनने के लिए किसान कार्यक्रम में शामिल हुए। डीएम प्रशांत आर्य ने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर किसानों की समस्याओं को सुनने और उनका निराकरण करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि हम देश के अन्नदाताओं, हमारे किसानों का सम्मान करने के लिए एकत्रित हुए हैं। हमारे देश की अर्थव्यवस्था में किसानों का योगदान अतुलनीय है और उनका सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने किसानों के कल्याण हेतु शुरू की इ...