उत्तरकाशी, नवम्बर 22 -- कांग्रेस के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष सुमन प्रदीप रावत ने शनिवार को विधिवत अपना पदभार संभाला। रावत ने कहा कि बतौर जिलाध्यक्ष संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ एकजुट होकर कार्य किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर धराली आपदा प्रभावितों की उपेक्षा का आरोप भी लगाया और कहा कि आपदाग्रस्त क्षेत्र पुनर्निर्माण और पुनर्वास की दिशा में सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है। शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप रावत ने कहा कि सरकार धराली आपदा प्रभावितों की सुध लेना भूल गई है। सरकार सीमांत गांव नेलांग और जादुंग जैसे गांवों को बसाने की बात करती है, लेकिन आपदाग्रस्त धराली गांव के पुनर्वास की दिशा में सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है। जो सरकार खुशहाल गांव को नहीं ...