उत्तरकाशी, मई 16 -- उत्तरकाशी जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सीएमओ का घेराव किया। कांग्रेसियों ने सीएमओ से शीघ्र स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने की मांग रखी। जल्द व्यवस्थाओं में सुधार न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। कांग्रेस कार्यकर्ता शुक्रवार को जिलाध्यक्ष मनीष राणा के नेतृत्व में जुलूस और नारेबाजी के साथ सीएमओ कार्यालय पहुंचे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से दो दिन पहले हुई गर्भवती महिला की मौत पर हंगामा किया। साथ ही जिला में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर सीएमओ डा. बीएस रावत का घेराव किया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पहुंचे। कलक्ट्रेट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी...