उत्तरकाशी, नवम्बर 21 -- उत्तरकाशी नगर क्षेत्र के हनुमान चौक पर शुक्रवार कांग्रेसियों ने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ तानाशाही नीतियां लागू करने का आरोप लगाते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। शुक्रवार को पार्टी जिलाध्यक्ष प्रदीप सुमन रावत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शहर के हनुमान चौक में एकत्रित हुए। इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री धाम की पुतला फूंका। वक्ताओं ने कहा कि उपनल कर्मचारियों पर हो रही अन्यायपूर्ण कार्रवाई और सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते जनता त्रस्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...