उत्तरकाशी, जुलाई 16 -- सीमांत जनपद उत्तरकाशी में बुधवार को हरेला का पर्व उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर जिला मुख्यालय के समीप कोटियाल गांव में आयोजित कार्यक्रम में विधिवत पूजा अर्चना के साथ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान व डीएम प्रशांत आर्य व एसपी सरिता डोभाल ने वृक्षा रोपण किया और एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर डीएम प्रशांत आर्य ने कहा कि हरेला पर्व संस्कृति और प्रकृति के बीच गहरे संबंध का प्रतीक है। बुधवार को कोटियाल गांव में पुलिस फायर स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने सभी को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी। कहा कि हरेला का पर्व पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के साथ प्रकृति से निकटता को दर्शाता है। कहा कि हरेला पर्व हमें अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पर्यावरण संरक्ष...