देहरादून, अगस्त 5 -- उत्तरकाशी में आपदा क्षेत्र में बचाव व राहत कार्य के लिए पुलिस के आईपीएस अफसर से लेकर अन्य जिलों से कांस्टेबलों तक की ड्यूटी लगाई गई है। चार जिलों से 160 पुलिसकर्मियों को रवाना किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने आईआरबी द्वितीय और पीएसी हरिद्वार की टीमों को भी उत्तरकाशी भेजने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा गृह विभाग ने एसपी प्रदीप कुमार राय, एसपी अमित श्रीवास्तव और एएसपी सुरजीत पंवार को भी उत्तरकाशी के लिए रवाना किया है। ये सभी अधिकारी गढ़वाल आयुक्त और आईजी रेंज के नियंत्रण में आपदाग्रस्त क्षेत्र में ड्यूटी करेंगे। डीजीपी दीपम सेठ ने बताया कि आपदा के बाद राहत व बचाव कार्य के लिए अधिक से अधिक पुलिस बल को भेज दिया गया है। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी से छह इंस्पेक्टर, 54 दरोगा और 100 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबलों को रवाना कि...