उत्तरकाशी, जून 10 -- बार काउंसिल उत्तराखंड नैनीताल के आह्वान पर जिला एडवोकेट एसोसिएशन उत्तरकाशी से जुड़े अधिवक्ता मंगलवार को न्यायालय के कार्यों से विरत रहे। यूसीसी कानून में कुछ प्रावधानों से अधिवक्ताओं के व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ने पर अधिवक्ता नाराज हैं। जिस संबंध में एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने डीएम से माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया। जिला कलक्ट्रेट में अध्यक्ष महावीर प्रसाद भट्ट के नेतृत्व में आयोजित एसोसिएशन की आम बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने 2024 में राज्य के अंदर यूसीसी कानून पास किया है, जिसमें कुछ प्रावधान ऐसे हैं जिससे अधिवक्ताओं के व्यवसाय एवं अधिकारों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके विरोध में एक दिवसीय कार्यबहिष्कार किया गया। कार्यबहिष्कार करने वाल...