टिहरी, मार्च 21 -- नरेंद्रनगर में आयोजित तीन दिवसीय तृतीय टिहरी कप उत्तराखंड राज्य स्तरीय ओपन महिला फुटबॉल का फाइनल गुरुवार को उत्तरकाशी ने जीता। नगरपालिका के निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम पंवार ने विजेता टीम को 41 हजार की नगद धनराशि और ट्राफी भेंट की। खेल विभाग और फुटबॉल संघ की ओर से इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय टिहरी कप महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन पर प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल उत्तरकाशी और मुनस्यारी पिथौरागढ़ के बीच खेला गया। जिसमें उत्तरकाशी ने 4-1 से मुनस्यारी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल चमोली और टिहरी के बीच खेला गया। चमोली की टीम ने 2-0 से फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच उत्तरकाशी और चमोली के बीच खेला गया। उत्तरकाशी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से ट्रॉ...