बिजनौर, अक्टूबर 30 -- बढ़ापुर। दोदराजपुर की आशादीप संस्था के संत जोसफ स्कूल के मैदान में उत्तरकाशी व कोटद्वार के बीच खेले गए फाइनल क्रिकेट मैच में उत्तरकाशी ने चार विकेटों से क्रिकेट मैच जीता। मैच समाप्ति पर विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। आशादीप संस्था के संत जोसफ स्कूल दोदराजपुर के मैदान में खेले गए क्रिकेट मैच में सेंट मेरिस कॉन्वेंट स्कूल हल्दौर की टीम ने विजय हासिल की। रनरअप संत जोसफ स्कूल दोदराजपुर की टीम रही। इस दौरान हल्दौर -उत्तरकाशी व श्रीनगर-कोटद्वार के बीच दो सेमीफाइनल मैच भी खेले गए। फाइनल मैच उत्तरकाशी और कोटद्वार के बीच हुआ जिसमें चार विकेट की सहायता से उत्तरकाशी ने मैच जीता। कोटद्वार की टीम रनरअप रही। खेल मैचों के संयोजक फादर बीजू सबस्टिन ने संपन्न कराए। आशादीप संस्था की ओर से विजेता टीम व प्रतिभागी खिलाडियों को पुरस्कृत क...