देहरादून, अगस्त 6 -- पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने धराली में आई तबाही पर भाजपा सांसद अजय भट्ट के बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि सांसद अजय भट्ट ने बयान दिया है कि जब विकास कार्य चलता है तो थोड़ी बहुत परेशानी होती है, बादल फटना आम बात है"।कहा कि यह बयान न सिर्फ असंवेदनशील है बल्कि पीड़ितों के दर्द का खुला अपमान है। उन्होंने सवाल पूछा किया क्या भाजपा नेताओं की नजर में उत्तराखंड की आपदाएं और जनहानि सिर्फ थोड़ी बहुत परेशानी हैं? क्या उत्तराखंड की जनता की जान का कोई मोल नहीं?।कहा कि अजय भट्ट को बयान पर तुरंत सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। कहा कि उत्तरकाशी आपदा पीड़ितों के लिए तत्काल मुआवजा और पुनर्वास की ठोस व्यवस्था की जाए। यह वक्त पीड़ितों के साथ खड़े होने का है, न कि उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का है। भाजपा को समझना होगा कि उत्तराखंड ...