उत्तरकाशी, दिसम्बर 2 -- उत्तरकाशी जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार भालुओं के हमलों के साथ ही सुबह और दिन दहाड़े भालुओं के देखे जाने से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। इससे वन विभाग की सक्रियता भी सवालों के घेरे में आ गई है। मंगलवार को भी जिला मुख्यालय के नजदीकी बसूंगा गांव में सुबह दो भालुओं को खेतों में देखा गया। इससे लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। दूर से लोगों के जोर की आवाजें करने पर भालू खेतों से भागे। जिला मुख्यालय के नजदीकी क्षेत्र में भालू देखे जाने से नगर क्षेत्र में भी दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि धीरे-धीरे भालू नगर क्षेत्र की ओर भी रूख करने लगे हैं। वहीं जिले में निरंतर भालू के हमले बढ़ने से वन विभाग की सक्रियता भी सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीण हेमराज बिष्ट ने बताया कि वन विभाग अभी तक भालुओं के आतंक से निजात...