उत्तरकाशी, अप्रैल 9 -- बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस रावत ने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों और अनुभागों का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनहोंने चारधाम यात्रा के दृष्टिगत अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के स्वास्थ्य कार्मिकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सीएमओ डॉ रावत ने जिला चिकित्सालय में स्थापित आईसीयू वार्ड, मेडिकल वार्ड, जनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, ट्रामा सेंटर, क्रिटीकल केयर यूनिट, नेत्र अनुभाग, ऑक्सीजन प्लांट, पैथलॉजी लैब एवं चंदन लैब का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मरीजों एवं उनके तीमारदारों से मुलाकत कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने प्रमुख अधीक्षक डॉ पीएस पोखरियाल को निर्देश दिये कि आगामी चारधाम यात्रा एवं गर्मी के मौसम के दृष्टिगत चिकित्सालय में आवश्यक जीवनर...