उत्तरकाशी, जून 24 -- जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने मंगलवार को यमुनोत्री पैदल मार्ग पर हुई भूस्खलन की घटना का स्थलीय दौरा किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भूस्खलन से हुए नुकसान का मुआयना किया तथा घायल और मृत व्यक्तियों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस दौरान भूस्खलन से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता दिए जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने भूस्खलन में प्रभावित हुए परिवारों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें प्रशासन की और से हर जरूरी सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया। कहा कि प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता प्रभावित लोगों की सुरक्षा और उन्हें तत्काल राहत प्रदान करना है। राहत व बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं कि स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो। भविष्य में इस प्रकार की घटना से ब...