उत्तरकाशी, मई 25 -- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक बहुत ही ज्यादा शर्मनाक मामला सामने आया है। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में पिछले दो दिन से एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक के इंटर की छात्रा से दुष्कर्म का मामला चर्चा में है। हालांकि अभी तक मामला यह पुलिस तक नहीं पहुंचा है। बताया जा रहा है कि छात्रा तीन माह की गर्भवती है। जिला अस्पताल में छात्रा के चेकअप के दौरान इस बात का खुलासा हुआ। स्कूल प्रबंधन से लेकर प्रधानाचार्य और स्कूल स्टाफ तक इस बात पर जानकारी देने से बच रहे हैं और मामले को दबाने की कोशिश हो रही है। जानकारी मिली है कि स्कूल से आरोपी शिक्षक को हटा दिया गया है। हालांकि, परिजनों की ओर से मामले में किसी प्रकार की प्राथमिकी अभी तक दर्ज नहीं कराई गई है। सूत्रों के अनुसार, बीते 15 मई को जब छात्रा स्कूल प्रांगण में अन्य छात्रों के साथ प्र...