उत्तराकाशी, जून 29 -- लगातार बारिश के बीच उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार तड़के बड़कोट क्षेत्र के सिलाई बैंड के पास बादल फटने से दो मजदूरों की मृत्यु हो गई और सात अन्य लापता हो गए। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के अधिकांश जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जिसके मद्देनजर राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा को फिलहाल एक दिन के लिए स्थगित कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर हो रही बारिश की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को मानसून के दौरान दो महीने तक 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि तड़के करीब तीन बजे पालीगाड से चार किलोमीटर आगे हुई घटना में दो मजदूरों के शव बरामद हो गए हैं जबक...