उत्तरकाशी, जुलाई 21 -- श्रावण मास के पहले सोमवार को शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर भक्तों ने गंगाजल बेलपत्र, धतूरा, फूल और अक्षत अर्पित कर शिवालयों में जलाभिषेक कर प्रभु की आराधना कर अपनी कुशलता की कामना की। श्रावण मास के पहले सोमवार को नगर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण आंचल तक सभी शिवालयों में हर-हर महादेव और बम बम भोले जयकारे गूंजते रहे। नगर के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर, गोपेश्वर महादेव, विमलेश्वर, रुद्रेश्वर, नर्मदेश्वर सहित डुंडा के नागेश्वर धाम, सिद्धेश्वर, धनेश्वर सहित अन्य शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने सुबह पहले गंगा में स्नान किया और गंगाजल भरने के बाद शिवलिंग का जलाभिषेक किया। वहीं दूसरी ओर मंदिरों में भी दिनभर हवन-पूजन के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान ...