उत्तरकाशी, नवम्बर 27 -- भटवाड़ी तहसील क्षेत्र में भालुओं के हमले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। जहां कुछ दिन पहले क्षेत्र के नटीण, क्यार्क में भालू का आतंक देखने को मिला, वहीं गुरुवार को रैथल ग्राम पंचायत के मथाली में एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को सुबह मथाली निवासी 38 वर्षीय हरीश कुमार पुत्र स्व सुन्दर लाल पर घर के पास ही भालू ने हमला कर घायल कर दिया। जिसे पुलिस, वन विभाग व स्थानीय युवाओं की मदद से 108 के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी लाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी के डाक्टर आशीष ने बताया कि पीड़ित के चेहरे पर हमला हुआ है, जिसका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में काफी आक्रोश देखने...