नई दिल्ली, जनवरी 27 -- उत्तरकाशी के मोरी के सावणी गांव में गत रात्रि को एक मकान में अचानक आग लग गई। ।ग्रामीण जब जक आग पर काबू पाते आग विकराल हो गई और घटना आसपास के मकान भी चपेट में आ गए। घटना में १२ मकान जल गए। जिनमें निवास के रहे 25 परिवार बेघर हुए है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तहसील प्रशासन सहित पुलिस, एसडीआरएफ की टीम ने देर रात को ही आग पर कब पा लिया है। पीड़ित परिवारों को अन्य जगह शिफ्ट किया है। घटना में एक महिला की जलकर मौत हो गई। बता दें कि करीब दो वर्ष पूर्व भी सावणी गांव में हुए अग्निकांड में करीब 10 लोग लकड़ी के मकानों में आग लगने के कारण बेघर हो गए थे।जानकारी के अनुसार रविवार दे रात साढ़े 11 बजे मोरी के सावणी गांव में अचानक एक घर में आग लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना आपदा कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद राजस्व टीम , एसडीआरएफ ,...