देहरादून, अगस्त 6 -- उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में भारी बारिश ने आफत मचा दी है। मंगलवार से जारी बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं, जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है और सड़कें बंद हो गई हैं। कई जिलों में घरों में पानी व मलबा घुस गया है, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में हालात गंभीर बने हुए हैं। मौसम विभाग ने नैनीताल, बागेश्वर और ऊधमसिंह नगर में बुधवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। स्कूलों में छुट्टी घोषित है।नैनीताल: कोसी उफान पर, हाईवे जाम नैनीताल जिले के गरमपानी-खैरना क्षेत्र में कोसी नदी उफान पर है, जिससे किनारे के इलाकों में खतरा मंडरा रहा है। हल्द्वानी-सितारगंज हाईवे पर शेरनाला में मंगलवार दोपहर बाद पानी भरने से आवाजाही पूरी तरह ठप है। दोनों ओर सैकड़ों व...