उत्तरकाशी, अगस्त 1 -- उत्तरकाशी में पंचायत चुनाव के लिए वोटों की गिनती देर रात समाप्त हुई। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के नतीजों आने के बाद अब पंचायतों में तस्वीर साफ हो गई है। कई वार्डों में प्रत्याशियों ने तीसरी बार जीत दर्ज कर इतिहास रचा। देर रात तक उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्य के सभी वार्डों के परिणाम घोषित हुए। जिसके तहत उत्तरकाशी की थराली जिला पंचायत वार्ड 1 से सोनिका रावत, वार्ड 2 से बबिता रावत, वार्ड 3 से ज्योति राणा, वार्ड 4 से कुलदीप सिंह, वार्ड 5 से सरस्वती नाथ, वार्ड 6 से हीरा लाल शाह, वार्ड 7 से भरत सिंह बिष्ट, वार्ड 8 से मदन लाल, वार्ड 9 से अंशिका जगूड़ी, वार्ड 10 गाजना से प्रियंका रावत, वार्ड 11 से बुद्धि सिंह, वार्ड 12 से सरोजबाला, वार्ड 13 से शिवराज सिंह, वार्ड 14 से सरिता, वार्ड 15 से दीपेन्द्र कोहली, वार्ड 16 बीना, वार्ड...