देहरादून, सितम्बर 11 -- उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने उपला टकनौर क्षेत्र के युवाओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ कृषि मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की। उन्होंने हर्षिल घाटी के सेब की सरकारी खरीद जल्द शुरू करने की मांग की। देहरादून स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात के दौरान उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने बताया कि सेब से जुड़े काश्तकारों के सामने मुश्किल का वक्त है। अगर जल्द सरकार ने 2013 की तर्ज पर सेब की खरीद शुरू नहीं की तो फसल बर्बाद हो जाएगी। मंत्री जोशी ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। मुलाकात करने वालों में पूर्व जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा, अमित शाह, बचेंद्र रौतेला, मनवीर रौतेला, रोशन रौतेला, प्रदीप पंवार, उदय राणा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...