उत्तरकाशी, मई 8 -- उत्तरकाशी के गंगनानी में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। देहरादून के सहस्रधारा से उड़ा हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की खबर है। हादसे के वक्त,हेलिकॉप्टर में 5 से 7 लोग सवार थे। इनमें 5 की मौत हो गई है तो वहीं दो घायल बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई है। बताया गया कि खरसाली से हर्षिल जाते वक्त एयरोट्रांस कंपनी का हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। हेलिकॉप्टर में सवार लोगों के बारे में पता नहीं चल पाया है। आज सुबह एयरोट्रांस कंपनी हेलीकॉप्टर देहरादून के सहस्रधारा हेलीपैड से चारधाम यात्रियों को लेकर यमुनोत्री के लिए उड़ान भरी थी। यमुनोत्री के खरसाली हेलीपैड के बाद यह हेलीकॉप्टर गंगोत्री के लिए निकला,जहां उसे हर्षिल हेलीपैड पर पहुंचना था। हर्षिल जाते वक्त उत्तरकाशी के गंगनानी में अचानक यह क्रैश हो गया। उस वक्त 5 से...